सड़क हादसे में गई युवक की जान

उदयपुर, 19 अक्टूबर : जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों के बीच हुए जबरदस्त भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शंभूलाल (41) पुत्र धर्मा डामोर निवासी फलासिया अपनी पत्नी छन्नू देवी के साथ बाइक से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान सामने से आई एक अन्य बाइक से उसक टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल शंभूलाल ने महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

अवैध पिस्टल के साथ 2 गिरफ्तार
उदयपुर, 19 अक्टूबर : अंबामाता थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित एवं डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरदीन खान उर्फ ओशी पुत्र फारूख खान निवासी सूरजपोल मठ को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये पिस्टल उसने मल्लातलाई निवासी मोहम्मद सुहान पुत्र शेर मोहम्मद डायर से खरीदी थी। पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोच लिया। आरोपी फरदीन के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम के तहत 3 प्रकरण दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त मोहम्मद सुहान पर भी हत्या का प्रयास, चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट के 6 प्रकरणों में दोषी है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!