उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जन्म जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर 2025 को प्रातः 9.30 बजे भाजपा पार्टी कार्यालय, पटेल सर्कल पर आयोजित किया जायेगा।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुष्पांजलि व संगोष्ठी कार्यक्रम में हमारे वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान तथा सुशासन की अवधारणा पर विचार-विमर्श पार्टी के वरिष्ठजनों की ओर से विस्तृत मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
दिनांक 25 दिसम्बर को होने वाली पुष्पांजलि व संगोष्ठी में पार्टी के सभी वरिष्ठजन, सांसद, विधायक,प्रदेश,जिला,सभी मण्डल तथा सभी मोर्चों के पदाधिकारी,पार्षद,वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों तथा शक्तिकेंद्र संयोजक को सम्मिलित होने के लिए जिला महामंत्री पारस सिंघवी,देवीलाल सालवी एवं पंकज बोराणा ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में सहभागिता करने का निवेदन किया है।
मीडिया प्रभारी डॉ.सीमा चंपावत ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एक ओजस्वी वक्ता,कवि थे उनका देश की विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा,तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे,जिन्होंने 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण और ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में अहम भूमिका निभाई, उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया। तो हम सभी का दाहित्व है कि ऐसे महापुरुष की जन्मजयंती पर पहुंचे।
