राष्ट्र की एकता, अखंडता, विविधता में समरसता व सनातन संस्कृति में आस्था से ही भारत देश विश्व में महान है। – श्रीमद सद्योजात शंकराश्रम स्वामीजी
उदयपुर 26 फरवरी। सारस्वत समाज विकास समिति उदयपुर के प्रवक्ता विजय सारस्वत ने बताया कि “विश्व सारस्वत फेडरेशन” द्वारा हरिद्वार में मां गंगा तट पर स्थित व्यास आश्रम में आयोजित दो दिवसीय “विश्व सारस्वत सम्मेलन” का समापन चित्रापुर मठ के मठाधिपति श्रीमद सद्योजात स्वामीजी तथा काशीमठ संस्थान वाराणसी के श्रीमद संयमिन्द्रा तीर्थ स्वामीजी के आशीर्वचनों के साथ सम्पन्न हुआ।
उदयपुर सारस्वत समाज के अध्यक्ष महर्षि सारस्वत ने कहा कि प्रथम सेशन में वेद घोष पश्चात प्रख्यात विचारक शैफाली वैद्य द्वारा “सारस्वत आस्था और मन्दिर” सेतु की सह-संस्थापक और सीईओ साहिल किनी द्वारा “एक डिजिटल इंडिया- सारस्वत परिप्रेक्ष्य का निर्माण” अंतरराष्ट्रीय योग विशेषज्ञ द्वारा “योग और खुशी”, विश्व सारस्वत फेडरेशन के अर्बेट सेक्रेट्ररी माधव कामथ, की मध्यस्तता में “सारस्वत की पहचान और एकीकरण” पर पैनल चर्चा पुस्तक “द सरस्वती सिविलाइजेशन” के लेखक मेजर जनरल जी.डी. बक्शी, विश्व सारस्वत फेडरेशन के प्रेसिडेंट कर्नल अशोक किनी, प्रचेतस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर – चेयरमैन प्रवीण कडले, एंटोड फार्मास्युटिकल लिमिटेड के एमडी किशोर जी मसुरकर, बीकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राम सारस्वत, गाजियाबाद सारस्वत समाज के अध्यक्ष गिरीश सारस्वत, बामनवाली पैनलिस्ट प्रसार भाटी के संपत सारस्वत, नेवल फिजिकल एंड ओशनो ग्राफिक लैब डीआरडीओ नई दिल्ली, के पूर्व निदेशक केदारनाथ शेनॉय, “भोजन और सार्वजनिक वितरण बोर्ड” के सदस्य अनूप सारस्वत द्वारा किया गया।
चित्तौड़गढ़ के सारस्वत समाज के अध्यक्ष महेन्द्र जोशी ने बताया कि दोपहर भोज पश्चात द्वितीय सेशन में प्रख्यात विचारक एवं संचालिका शेफाली वैद्य ने “सारस्वत युवाओं का समावेश और आगे की राह”, पैनलिस्ट गुजरात शिक्षा विभाग के सचिव डॉ विनोद रामचंद्र राव (आईएएस), दिल्लीवरी के मुख्य परिचालन अधिकारी अजीत पई, एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के वाईस चेयरमैन उदयकुमार पी गुर्जर,
नरेंद्र एल नायक, अध्यक्ष विशेषज्ञ शैक्षिक और धर्मार्थ नींव
पी रवींद्र पई- प्रबंध निदेशक सेंचुरी रियल एस्टेट, सीए नंदगोपाल शेनॉय-प्रेसिडेंट वर्ल्ड कोंकणी सेंटर
एआईएससीओ के अध्यक्ष डॉ अजीत गुंजिकर
डॉ. दीपक भास्कर शेनॉय-निदेशक डीबीएस ट्रेड लिंक एंड एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड
अजीत कामथ-कार्यकारी अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की मध्यस्तता में किया गया।
समापन सत्र में चित्रापुर मठ के मठाधिपति श्रीमद् सद्योजात शंकराश्रम स्वामीजी द्वारा अपने आशीर्वचन में कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता, विविधता में समरसता तथा सनातन संस्कृति में आस्था से ही भारत देश विश्व में महान है।
अंत में संगीतमय कार्यक्रम में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की जुगलबंदी में बालचंद्र प्रभु तथा शैलेश मविंकुर्वे -स्वर,
हारमोनियम पर नरेंद्र एल नायक, तबले पर राजेश भागवत, पखावज पर श्रीदत्त प्रभु द्वारा मनोहारी प्रस्तुतियां पेश की गई।