प्रतीक जैन
खेरवाड़ा,सेवा मन्दिर खेरवाडा एव मेक माय ट्रिप फाउंडेशन के सहयोग से अर्थ डे थीम “ओवर पावर ओवर अर्थ” पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वर्तमान में अधिक ऊर्जा का उपयोग करके इंसान पृथ्वी को पहले की तुलना में काफ़ी तेजी से नुकसान पहुंचा रहा है धरती पर जंगल कम होता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु से इंसान की जीवन शैली काफ़ी प्रभावित हो रही है। लोग जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों मे संवेदन शील नहीं हैं जो आने वाले समय में जीवन की काफ़ी प्रभावित करे। सेवा मन्दिर खेरवाडा के प्राकृतिक संसाधन विकास कार्यक्रम प्रभारी मांगी लाल कसोटा ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने, प्रदूषण को कम करने, प्राकृतिक संसाधनो चरागाह, जंगल को बचाने, संसाधनों के उचित प्रबंधन व उपयोग, कचरा प्रबंधन व रिसाइकलिंग को बढ़ावा देने तथा पेड़ पौधे लगा कर भूमि को हरा भरा करने को लेकर संवाद किया। प्रखंड समन्वयक खेरवाड़ा नारायण जोशी ने पर्यावरण को लेकर पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली सभी स्वयंसेवी संस्थाएं व सरकार के साथ मिलकर काम करने को लेकर आगे आने की जरूरत के बारे में बताया। कार्यक्रम में क्षेत्र से 85 लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम में शुभम, उत्तम, हीरा लाल, नरेश ,दशरथ मीणा, लक्ष्मणलाल, शंकर लाल, मोतीलाल, छाया देवी, लक्ष्मी देवी ने उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया।