उदयपुर। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, उदयपुर के आदेशानुसार, एक “घर-घर में विज्ञान एवं घर-घर में नवाचार” कार्यशाला का आयोजन उदयपुर के शिक्षकों के लिए आदिनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 11 में डॉ. दौलत सिंह कोठारी शोध एवं शिक्षा संस्थान, विज्ञान समिति तथा आदिनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। विज्ञान समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में नगर के 25 विद्यालयों के 30 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आदिनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रितु कण्ठालिया के स्वागत भाषण और कार्यशाला के उद्देश्य के परिचय से हुई। इसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्र सिंह पोखरना ने “घर-घर में विज्ञान एवं घर-घर में नवाचार” विषय पर विभिन्न उपकरणों के माध्यम से विस्तृत प्रायोगिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में इस प्रकार के छोटे-छोटे प्रयोग कर विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक एवं रुचि विकसित करने का प्रयास करें। इसके अतिरिक्त डॉ. करण लाल तोतावत ने विज्ञान समिति के विज्ञान प्रकल्प, प्रयोगशाला एवं रोबोटिक्स प्रयोगशाला में विद्यार्थी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। जितेन्द्र मेहता ने शिक्षकों को पर्यावरण जागरूकता फैलाने की आवश्यकता एवं इसके महत्व पर प्रेरित किया। सभी के समन्वय से कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई और शिक्षकों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताया।
“घर-घर में विज्ञान एवं घर-घर में नवाचार” पर कार्यशाला आयोजित
