उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा मानसिक एवं शारीरिक दक्षता विकास हेतु बच्चों,युवाओं एंव महिलाओं के लिये आज रोटरी बजाज भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस कार्यशाला में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों को सामाजिक ज्ञान एवं खेलकूद के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों एवं भागीदारी हेतु प्रत्येक बालक को पुरूस्कृत किया गया। इस प्रकार महिला सशक्तिकरण एवं युवा प्रोेत्साहन हेतु विभिन्न आयोजन किये गये। जिसमें प्रथम पुरूस्कार के रूप में 32 इंच टीवी प्रीति शर्मा सहित दो अन्य विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने सभी का स्वागत किया। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने दो नये सदस्यों हुसैन आफताब पालीवाला को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। अनिल छाजेड़ व सचिव भरत सरूपरिया ने पिन पहनाकर रोटरी साहित्य प्रदान किया। इस अवसर पर रोटरी परिवारजनों ने हाउजी व खेलकूद में भाग लिया। समारोह में क्लब की ओर से तीन लाख का फर्नीचर कुंडई गांव व अन्य विद्यालयों के लिये प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश नागौरी, डॉ.सोमानी, सज्जन सेठ,मानिक नाहर,अरिहंत दुगड़ व अन्य ने किया। युवा सदस्यों में रवि पारख,गौरव सिंघवी,अंशुमन सेठ ने भी भाग लिया। दीपक मेहता,श्रीचंद खथुरिया,मानिक नाहर,निर्मल सिंघवी, अनिल छाजेड़,वीरेनद्र सिरोया, वीना सिंघवी ने विजेताओं को पुरूस्कृत किया।
मानिसक एवं शारीरिक दक्षता पर कार्यशाला आयोजित
