उदयपुर, 18 जुलाई। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के क्रम मेलार्थियों को जनकल्याणरी योजनाओ की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेतु स्टाल लगाई गई। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि मेले में महिलाओं को उनके अधिकारो की जानकारी देते हुए जागरूकता पेम्फलेट वितरित किए गए। पेरालीगल वॉलंटियर सौरभ गुप्ता ने साइबर अपराध से बचने व नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर भी महिलाओं को जागरूक किया किया। इस अवसर पर इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की रेणुका पंवार भी मेला स्टाल पर उपस्थित रही।
जिला कारागृह का निरीक्षण
एडीजे कुलदीप शर्मा ने जिला कारागृह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर कैदियों के लिए भोजन व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेले में महिलाओं ने जाने अपने अधिकार
