उदयपुर। गर्भ संस्कार और प्रीनेटल केयर केंद्र की ओर से आज बेबी ब्लिस बाय सृजन पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहर की 20 स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकितसकों को सम्मानित किया गया।
केन्द्र की निदेशक संगीता मूंदड़ा ने बताया कि यह उदयपुर का पहला गर्भ संस्कार और प्रीनेटल केयर केंद्र है। इसमें गर्भस्थ शिशु के मानसिक शारीरिक वी ऑल राउंड डेवलपमेंट पर प्राचीन विज्ञान के तहत सेशन लिए जाते हैं। आज के कार्यक्रम में करीब 60 महिलाओं ने भाग लिया। साथ ही उदयपुर की 20 जानी-मानी गाइनेकोलॉजिस्ट को उनके एक्सीलेंट वर्क के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर ज्योति कुमावत ने बताया कि इस केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के लिए गर्भ संस्कार, गर्भ संवाद, ध्यान साधना, लमाज तकनीक साउण्ड थैरेपी आदि करवायी जाती है। डायरेक्टर अर्चना व्यास ने बताया कि इसमें मुख्य स्पीकर डॉक्टर मीतू बाबेल ने गर्भ संस्कार और एंटीनेटल केयर के बारे में जानकारी दी।
समारोह में उदयपुर की 20 प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञों का डॉ. मोनिका शर्मा खंडेलवाल, डॉ. प्रेरणा बाहेती,डॉ सौम्या सोमानी,डॉ.प्रीति मुकेश,डॉ. पूजा गांधी,डॉ.कमलेश पंजाबी,डॉ.आकांक्षा त्रिपाठी,डॉ. नलिनी शर्मा,डॉ.विनीता बाघेला,डॉ जिनी गुप्ता,डॉ. लता मेहता,डॉ. शिखा शर्मा,डॉ.भावना वर्मा, डॉ स्मिता बारिया, डॉ.कुसुम माथुर, डॉ.विमला धाकड़,डॉ सिमी सूद को सम्मानित किया।
गर्भ संस्कार और प्रीनेटल केयर केंद्र ने मनाया महिला दिवस,20 स्त्री रोग चिकित्सक हुई सम्मानित
