उदयपुर, 19 अक्टूबर : चोरी का माल खरीदने के आरोप में सुखेर थाना पुलिस ने आरोपी को चोरी के माल सहित धर दबोचा। शहर में गत दिनों लगातार हुई चोरियों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके तहत सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम ने पाँच लोगों (माँगीलाल, कैलाश, मुकेश, भरत और भगवतीलाल) को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वे निर्माणाधीन मकानों से महंगे वायर चुरा कर बेचते हैं। पुलिस ने इनसे चोरी का माल का खरीदने के आरोप दबिश देकर विक्रम सिंह पुत्र करपाल सिंह निवासी गौरेला थाना नाई को गिरफ्तार कर उससे 20 लाख रुपए के चोरी के वायर बरामद किए। मामले में अनुसंधान जारी है।
चोरी का माल खरीदने वाले से बरामद हुए 20 लाख के वायर, गिरफ्तार
