वेटलैण्ड सिटी उदयपुर में हुआ आर्द्र भूमि संरक्षण पर मंथन

11वीं वेटलेण्ड क्षेत्रीय कार्यशाला
उदयपुर, 4 जुलाई। केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं राज्य वेटलेण्ड़ ऑथोरिटी राजस्थान के तत्वावधान में 11वीं वेटलेण्ड क्षेत्रीय कार्यशाला 3 एवं 4 जुलाई को उदयपुर में सम्पन्न हुई।
कार्यशाला के पहले दिन गुरूवार को राजस्थान सहित गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं केन्द्र शासित प्रदेश (दादर नागर हवेली) के रामसर सचिवगण डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रतिनिधियों, मेनार रामसर स्थल के हितधारक, उदयपुर व चितौड़गढ जिलों में स्थित आर्द्रभूमियां के वेटलेण्ड मित्रां की उपस्थिति में विभिन्न राज्यों में रामसर स्थलों पर किए जा रहे नवाचारों, प्रचलित अच्छी पद्धतियां के बारे में विस्तार से प्रेजेन्टेशन के माध्यम से चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव रजत अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर सेडूराम यादव, मुख्य वन संरक्षक सुनील चिद्री, राज्य वेटलेण्ड ऑथोरिटी राजस्थान के सदस्य सचिव बीजो जॉय, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निदेशक पंकज वर्मा, एम. रमेश, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, वी. केतन, शैतान सिंह देवड़ा, यादवेन्द्र सिंह, विनोद रॉय, ओ. पी. सुथार, सी.पी सिंह, सुनील गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड उदयपुर शरद सक्सेना आदि उपस्थित रहे। संयुक्त सचिव श्री अग्रवाल ने सभी वेटलेण्ड मित्रां के साथ विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला के दौरान वेटलेण्ड कॉम्पलेक्स के संरक्षण के लिए हितधारकों के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयु) पर हस्ताक्षर हुए।

रामसर स्थल मेनार का दौरा
कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को सभी प्रतिभागियों ने मेनार रामसर स्थल का दौरा किया। विधायक वल्लभनगर उदयलाल डांगी सहित समस्त ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विस्तृत चर्चा की। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा आयोजित पेन्टिंग प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को संयुक्त सचिव रजत अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। वेटलेण्ड वर्कशॉप की स्मृति में मेनार विद्यालय में अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। मेनार में सरपंच, उप सरपंच, पूर्व सरपंच, उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर, तहसीलदार वल्लभनगर, विकास अधिकारी वल्लभनगर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मेनार वेटलेण्ड के पक्षी मित्र उमेश मेनारीया, दर्शन मेनारीया की टीम ने सभी मेहमानों को पक्षीयों के बारे में नई-नई रोचक जानकारी उपलब्ध करवाई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!