उमराह के रवाना लोगों का किया इस्तकबाल

उदयपुर, 05 सितम्बर. अल्पसंख्यक भुवाणा मंडल ने मंगलवार को उमराह के लिए रवाना लोगों का इस्तकवाल किया। मंडल के मुखिया मुख्तयार शाह ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य रिजवान सईद, जुल्फिकार शाह, अल्ताफ शाह, इमरान शाह, शाहिल शाह आदि ने उमराह जा रहे लोगों का इस्तकबाल कर उन्हें रवाना किया। बताया गया कि उदयपुर की मदनी ट्यूर एण्ड ट्रावेल्स कंपनी की ओर से उमराह की यात्रा कराई जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!