Web My Way  सॉफ्टवेयर से आसान हुआ राजकीय वेबसाइट बनाना, 

कम लागत और कम समय में बनाई जा सकती है वेबसाइट, 

मुख्यमंत्री ने डिजीफेस्ट में किया था सॉफ्टवेयर का लोकार्पण

जयपुर, 23 अगस्त। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय डिजीफेस्ट-2022 में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजकीय वेबसाइट का निर्माण करने वाले सॉफ्टवेयर ‘Web My Way’  (www.webmyway.rajasthan.gov.in) का लोकार्पण किया। Web My Way फ्रेमवर्क राजकीय क्षेत्र में अपनी तरह का पहला वेबसाइट डवलपमेंट सॉफ्टवेयर है, जिससे किसी भी विभाग की डायनेमिक वेबसाइट बहुत कमसमय में बनायी जा सकती है। इससे विभाग की आवश्यकतानुसार मेन्यू सबमेन्यू, डायनेमिकफॉर्म एवं वेबपेज बनाये जा सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 5 तरह की वेबसाइट इसटूल से बनायी जा सकती है, जैसे जिलों की वेबसाइट विभागीय वेबसाइट, सेक्टर पोर्टल, व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं के लिए पोर्टल, स्टेट पोर्टल आदि। विभाग की वेबसाइटमें होने वाले बड़े खर्च एवं समय को इस सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत कम किया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर से निर्मित सभी वेबसाइट समरूप होती हैं एवं इसमें सूचनाओं का इन्द्राज केवल एक बार किया जाता है एवं उसी सूचना को अलग-अलग पोर्टल पर आवश्यकतानुसार प्रदर्शित किया जा सकता है। डेटा इन्द्राज के लिए केन्द्रीयकृत बैंक एण्ड सिस्टम होने की वजह से सभी विभागीय वेबसाइट पर एक समान सूचनाएं प्रदर्शित होती हैं। Web My Way सॉफ्टवेयर से निर्मित वेबसाइट में फ्लेगशिप स्कीम, सेवाएं, परियोजनाएं, राजकीय दस्तावेज, कार्यक्रम, मीडिया जैसे डायनेमिक सेक्शन बनाये गये हैं। वेबसाइट को मुख्यमंत्री सूचना तंत्र से भी जोड़ा गया है।  

वर्तमान में संचालित सभी 33 जिलों की वेबसाइट के अलावा डीआईपीआर पोर्टल, चिरंजीवी पोर्टल, प्रशासन शहरों के संग (पीएसकेएस) पोर्टल इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनाये गये हैं। इसके अलावा राजकीय सेक्टर्स एवं विभागों की वेबसाइट का निर्माण कार्य इसके माध्यम से प्रक्रियाधीन है। 

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!