जीएसटी में रियायतों पर व्यापारियों में खुशी की लहर

बिज़नेस सर्किल इंडिया ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद : मुकेश माधवानी 
नई दिल्ली। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की देशभर के व्यापारियों के बीच केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में दी गई जीएसटी रियायतों को लेकर हर्ष और उत्साह का माहौल है।
व्यापारिक जगत मानता है कि इस फैसले से न केवल कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी बल्कि अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मकता का संचार होगा।
बीसीआई , जो भारत का एक अग्रणी व्यापारिक नेटवर्किंग समूह है, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इन रियायतों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
समूह के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि जीएसटी में दी गई रियायतें व्यापारी वर्ग के लिए दूरगामी लाभकारी सिद्ध होंगी और इससे देश का व्यापार जगत नई ऊँचाइयों को छुएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय से आने वाला दीपावली पर्व व्यापारियों के लिए और अधिक आनंदमय एवं समृद्धिशाली होगा।
बिज़नेस सर्कल इंडिया ने प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और व्यापारी हितैषी नीतियों की सराहना करते हुए आशा जताई कि आने वाले समय में भी इसी प्रकार के कदम व्यापारिक वातावरण को और मजबूत बनाएंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!