फतहनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप नोडल प्रभारी प्रकाशचन्द्र चैधरी के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता की अरज शीर्षक पर पत्र लेखन परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पायल मेघवाल, गौरव चैधरी, अंजली गाडरी, देवेंद्र चैधरी आदि को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। जागरूकता रेली का आयोजन किया गया। रैली विद्यालय प्रांगण से बाजार होती हुई मुख्य चैराहे पर पहुंची जहां पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के कार्मिकों द्वारा विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में स्वीप को-ऑर्डिनेटर देवी काठाथ, कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहिनी नेमनानी, मन्नू मीणा, कमला, स्वीप सदस्य सुरेश कुमार देशबंधु,बालकृष्ण दाधीच,बाबरलाल गमेती,योगेश कुमार आमेटा, दिनेश सिंह,अरविंदसिंह राव, महेशचंद्र विजयवर्गीय,मुकेश सेनी, तुलसीराम गाडरी, सहायक विकास अधिकारी मांगीलाल गमेती, ललित गुर्जर, हरीसिंह राव, संजय मूंदड़ा आदि उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकताः मतदाता की अरज पर पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित
