पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक

7 प्रकरणो में 11 लाख 75 हजार के अवार्ड पारित
उदयपुर 24 फरवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंचल मिश्रा की अध्यक्षता मेें पीडि़त प्रतिकर स्कीम की बैठक आयोजित की गई। बैठक् में हत्या एवं पॉक्सो अधिनियम के तहत बलात्कार के प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर मृतकों व पीडि़तों के आश्रितों व परिजनों को .7 प्रकरणो में 11 लाख 75 हजार की प्रतिकर राशि दिये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश गोपाल बिजोरिवाल व अनीष दाधीच, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट भारत भूषण पाठक, एडीएम सिटी श्रीमती प्रभा गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि, राकेश मोगरा, कपिल टोडावत आदि उपस्थित रहे।
प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि पीडि़तों के परिजनों व आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये पृथक-पृथक राशि स्वीकृत की गई, जो उनके बचत खातों में जमा कराने तथा एफडीआर करवाने के निर्देश दिए।
विधिक जागरूकता शिविर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से खांजीपीर बीडा में प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शर्मा ने श्रमिकों के अधिकारों केे बारे में बताया और महिला सुरक्षा पर विचार रखे। शिविर में मजदूर वर्ग की महिलाओं एवं पुरुष वर्ग हेतु ई-श्रम कार्ड की उपयोगिता, के साथ इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्रम विभाग से संजय मीणा, विकास कुमार सैनी, श्रीमती भावना एवं सुनीता वैरागी, रेखा भटनागर एवं दौलत राम दामा, गोविन्द लाल ओड आदि उपस्थित रहे।
जागरूकता संदेश
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से फतहसागर पर आने वाले आमजन को जागरूक करने के लिए द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी, स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

गुवाहाटी के मुख्य न्यायाधीश आज उदयपुर आकर नाथद्वारा जाएंगे
उदयपुर, 24 फरवरी। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता शनिवार 25 फरवरी को सुबह 9.15 बजे वायुयान से उदयपुर  के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से सड़क मार्ग से नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!