उदयपुर में दिखेगी गुजरात की कला, संस्कृति, व्यंजन और परंपरा की झलक
गुजरात पर्यटन विभाग का आयोजन
केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत करेंगे उद्घाटन
फील्ड क्लब में होगा आयोजन, व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा इंतजाम चाकचौबंद
उदयपुर, 12 सितम्बर। गुजरात की संस्कृति, कला, व्यंजन और परंपरा अब उदयपुर के लोगों के दिलों को लुभाने के लिए तैयार है। अपनी तरह के पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में गुजरात सरकार का टूरिजम कॉर्पारेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड, उदयपुर में 14 सितम्बर को फील्ड क्लब परिसर में वाइब्रेंट गुजरात कल्चरल प्रोग्राम 2025 आयोजित कर रहा है। इस समारोह का शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में होगा। वहीं गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की तैयारियां तथा सुरक्षा बंदोबस्त पूर्ण कर लिए गए हैं।
टूरिजम कॉर्पारेशन ऑफ गुजरात के सहायक महाप्रबंधक हिरेंद्र डाबी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत विजन’ के तहत “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना को आगे बढाते हुए गुजरात और राजस्थान के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और परंपरा का एक अनूठा अनुभव प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क एवं पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर रहेगा।
यह रहेंगे मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम शाम 7.30 बजे से प्रारंभ होगा। उत्सव की शुरुआत 30 मिनट के आकर्षक पारंपरिक गुजराती लोक प्रदर्शन से होगी, इसमें दर्शक तलवार रास, गोफ गुंथन और मणियारो रास के साथ साथ राजस्थान के घूमर नृत्य जैसे जीवंत प्रदर्शनों का आनंद ले सकेंगे। सभी प्रस्तुतियाँ लय और गति के माध्यम से गुजरात की सांस्कृतिक विरासत की भावना, वीरता और आनंद को प्रस्तुत करेंगी। इस मनमोहक प्रस्तुति के बाद, जाने माने पार्श्व गायक पार्थिव गोहिल गुजरात के परंपरागत लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे।
इनाम जीतने का भी मौका
आयोजन के दौरान भाग लेने वाले प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए आकर्षक इनाम जीतने का भी मौका रहेगा। इसमें सर्वश्रेष्ठ परंपरागत पोशाक के लिए – पुरुष, महिला और बाल श्रेणी में 5000 रूपए तक के शॉपिंग वाउचर उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – पुरुष महिला, युगल, बाल श्रेणी तथा समूह तथा सर्वश्रेष्ठ रील अपलोड करने पर भी आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे।
गुजराती व्यंजनों का भी ले सकेंगे लुत्फ
आयोजन के दौरान परंपरा गुजराती व्यंजनों की भी स्टॉल्स सजेंगी। इसमें दर्शक गुजरात के लजीज पंरपरागत व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।