वेदांता हिंदुस्तान ज़िंक सिटी हाफ़ मैराथन– 2nd एडीशन में चमका बीसीआई परिवार

उदयपुर: बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की आज उदयपुर में आयोजित वेदांता हिंदुस्तान ज़िंक सिटी मैराथन के दूसरे संस्करण में बिज़नेस सर्किल इंडिया के करीब 50 सदस्यों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

इस मैराथन में 5 किमी कैटेगरी में दौड़कर बीसीआई के सदस्यों ने यह संदेश दिया कि व्यवसाय , फिटनेस और समाज सेवा साथ-साथ चल सकती हैं।

बीसीआई टीम की ऊर्जा और एकजुटता ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

यह दौड़ सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक नेक उद्देश्य के लिए था ,समाज में भूख मिटाने और जागरूकता फैलाने का संदेश।

बीसीआई के इन प्रयासों से यह साबित हुआ कि जब समाज और सेवा के लिए कदम बढ़ते हैं तो हर मील का पत्थर खास बन जाता है।

सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई, आपके जुनून और समर्पण से ही बीसीआई लगातार नई ऊँचाइयों को छू रहा है।

इस विशेष दौड़ में शामिल रहे –

मुकेश माधवानी , मनीष नाहर, श्रीचंद खतूरिया, चेतना जैन, पूनम पालीवाल, पारिधि मेहता, अमृता बोकड़िया, सृष्टि मेहता, भाविका रजक, दिग्विजय रजक, आलोक गुप्ता, मनीष जोशी, राम रतन डाड, देवेंद्र सिंह करीर, संजीव पाटवा, प्रेमलता कुमावत, दिनेश कुमार उपाध्याय, प्रद्युमन सिंह, हरीश भाटिया, दीपक पुरसवानी, रूही सुराना ,कैलाश,कन्हैया, और दिलीप बलचंदानी।

सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई, आपके प्रयास और समर्पण से ही बीसीआई का नाम लगातार नई ऊँचाइयों को छू रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!