शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर 25/अगस्त . प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर उनके मित्र मंडल द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुई, जहां उनके दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की कामना की गई। इसके बाद गोशालाओं में चारा वितरण कर गौसेवा का संदेश दिया गया।

सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए मित्र मंडल ने एम.बी. अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने पौधे लगाए और उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।

इसके उपरांत शास्त्री सर्कल स्थित कजरी होटल में केक काटकर जन्मदिन समारोह मनाया गया, जहां बड़ी संख्या में मित्रों, समर्थकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पंकज शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “समाजसेवा ही सच्चा उत्सव है, और जन्मदिन को किसी जरूरतमंद के काम आने से बड़ा कोई जश्न नहीं हो सकता।”

इस अवसर पर अजय सिंह,गोपाल जाट, कल्याण सिंह राव, अशोक तंबोली, केजी मूंदड़ा, फिरोज अहमद शेख, उमेश शर्मा, गोविंद सक्सेना, कपिल वसीटा, महेंद्र दीक्षित, सत्य नारायण मंगरोरा, हैम सिंह जी, जगदीश जलानिया, राजकुमार निमावत, सुभाष चित्तौड़ा, मदन बाबरवाल,नरेश साहू, हिदायतुल्ला खान, भगवती प्रजापत, मनीष शर्मा, संतोष प्रजापत, बतुल आपा, जे पी निमावत, शहजाद भाई, निज़ाम खान, उस्मान खां, कमल सोनी,कन्हैयालाल मेनारिया, कृपा शंकर मिश्रा, पुष्पेंद्र शर्मा, कैलाश निमावत सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!