नीरजा मोदी के वज्रराज सिंह चौहान को मुक्केबाजी में स्वर्ण’

उदयपुर। सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल के उदीयमान मुक्केबाज वज्रराज सिंह चौहान ने सीकर पब्लिक स्कूल, ईसवाल की मेजबानी में आयोजित 69वी जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वज्रराज सिंह ने 52 किलो वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व हेतु क्वालीफाई किया।
विद्यालय के उदीयमान मुक्केबाज वज्रराज सिंह की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की वर्तमान सत्र में विभिन्न खेलों में विद्यालय के सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं तथा खेल के प्रति उनकी लगन को देखकर अन्य विद्यार्थी भी खूब प्रेरित हो रहे हैं।
विद्यालय की निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने भी वज्रराज सिंह उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी तथा कहा कि विद्यालय इन उदीयमान खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन करने उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा आगामी राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय पर भी इन सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!