अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधि माइकल बॉमगार्टनर ने किया उदयपुर भ्रमण

सिटी पैलेस व क्रिस्टल गैलरी की कला व धरोहर देख हुए प्रभावित
उदयपुर, 24 अगस्त। संयुक्त राज्य अमेरिका कांग्रेस प्रतिनिधि श्री माइकल बॉमगार्टनर अपने परिजनों सहित रविवार को उदयपुर प्रवास पर पहुंचे। उनके साथ विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के समन्वय अधिकारी श्री अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि अतिथियों ने आज सिटी पैलेस और क्रिस्टल गैलरी का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकृत गाइड संदीप शर्मा ने उन्हें ऐतिहासिक धरोहरों एवं उदयपुर की समृद्ध विरासत की जानकारी दी।
विदेशी अतिथियांं ने उदयपुर की अद्भुत कला, स्थापत्य और यहां की सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!