उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा

शहर में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई 4 दिवसीय परीक्षा, 1 लाख 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल
मंगलवार को दो परियों में क्रमशः 84.38 एवं 85.80 फीसदी रही उपस्थिति

उदयपुर, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व के परिणामस्वरुप प्रदेश में युवाओं को रोजगार प्रदान करने तथा भर्ती परीक्षाएं निष्पक्ष और निर्विवाद रूप से संपन्न कराने की दिशा में सरकार निरंतर रूप से सफल हो रही है। विगत चार दिनों से शहर में आयोजित हो रही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा मंगलवार को संपन्न हुई। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 4 दिन विभिन्न पारियों में विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें शहर में कुल 391 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक और पूर्ण अनुशासन से संपन्न हुई।

मंगलवार को संस्कृत विषय के लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय की परीक्षाएं आयोजित हुई। इसमें प्रातः 10 से 12ः30 बजे तक आयोजित लेवल प्रथम संस्कृत विषय की परीक्षा में कुल दो परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 576 अभ्यर्थियों के मुकाबले 486 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 90 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार कुल 84.38 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसी प्रकार दूसरी पारी में दोपहर 3 से 5ः30 बजे तक लेवल 2 संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें शहर में कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 5 हजार 840 अभ्यर्थियों के मुकाबले 5 हजार 11 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 829 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 85.80 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!