उदयपुर, 6 जनवरी। उदयपुर जिले में मूल गांव कल्याणपुर हाल तितरदी निवासी श्री रजत मनोती के पिता के देहांत के बाद उनके पुत्र ने उनका मृत्यभोज नहीं करके उनके 12वें के दिन समाज के विकास हेतु समाज के अलग अलग संगठनो को (सालवी युवा मंच 56 क्षैत्र, सालवी बुनकर वेलफेयर सोसाइटी 56 क्षेत्र , सालवी बुनकर विकास परिषद 56 क्षैत्र, सालवी समाज ट्रस्ट अहमदाबाद) चारों संगठनों को 21-21 हजार रुपए कुल 84000 रुपये की राशि भेंट की। दरसल उदयपुर जिले के ऋषभदेव ब्लॉक के कल्याणपुर गांव निवासी हाल मुकाम सूर्य नगर तितरदी निवासी धुलचंद पिता केवाज़ी मनोती का गत 25 दिसंबर 2022 को देहांत हो गया जहा उनका 6 जनवरी 2023 को पगड़ी दस्तुर था। धुलचंद जी के सुपुत्र श्री रजत मनोती ने 12 वें के दिन समाज में अनुठी पहल करते हुए मृत्युभोज नहीं करके समाज के विकास में सहयोग राशि दी।
सालवी समाज के इस भाई ने जो नवाचार का मैसेज दिया वाकई में अपने आप में अनूठा है। ऐसे में आगे भी इसी तरह के समाज में नवाचार जरूर होंगे। इन्होंने अपने पिता के देहांत के बाद मर्त्युभोज नहीं करके समाज में इस परंपरा का आगाज किया। वाकई में एक अच्छी पहल हैं।
अनूठी पहल-पिता की मृत्यु पर नहीं किया मृत्युभोज, समाज के विकास में दिए 84 हजार रुपये
