उदयपुर। द किचन क्वीन्स और रोटरी क्लब उदयपुर अशोका की ओर से समर स्पेशल कूकिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन 20 अप्रैल, रविवार को अशोका पैलेस के मधुश्री बैंक्वेट हॉल में होगा, जिसमें प्रतिभागी गर्मियों के लिए उपयुक्त किसी भी स्टार्टर व्यंजन की प्रस्तुति करेंगे।
संयोजक भूमि त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिभागियों को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 1 बजे तक तैयारी का समय मिलेगा, उसके बाद दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक उदयपुर के नामी शेफों की टीम द्वारा व्यंजनों का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेना पूरी तरह निःशुल्क है। प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं और 20 अप्रैल तक पंजीकरण कराया जा सकता है।अगर प्रतिभागी ऑन द स्पॉट एंट्री कराना चाहे तो भी आ सकते हैं ।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि उदयपुर की महिलाओं में खाने बनाने की प्रतिभा है, और इस आयोजन के माध्यम से उनके हुनर को सम्मान मिलेगा।
रोटरी क्लब अशोका के अध्यक्ष गिरीश राजानी ने बताया की द किचन क्वीन्स एक ऐसा मंच है जो स्वाद, कला और आत्मविश्वास का संगम बनेगा।
अदिति स्टोर्स की पूनम पालीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गृहिणियों और महिलाओं को ऐसा मंच देना है जहाँ वे अपने स्वाद और रसोई कौशल को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत कर सकें। उन्होंने उदयपुर की सारी महिलाओं से प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।