उदयपुर, 1 दिसम्बर। राजस्थान यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, जयपुर में आयोजित हुई। खेलो इंडिया अस्मिता सॉफ्ट टेनिस लीग में उदयपुर के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। उदयपुर सॉफ्ट टेनिस संघ की सचिव भावना बत्रा के अनुसार भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं लक्ष्य ओलंपिक की नीतियों के तहत आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता सॉफ्ट टेनिस लीग में उदयपुर के सेंट ग्रेगोरियस स्कूल की छात्रा दृष्टि श्रीमाली ने सब जूनियर वर्ग में रजत तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की छात्रा डाली गमेती ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीत रायपुर छत्तीसगढ़ में होने वाली पश्चिमी क्षेत्रीय प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाली राजस्थान टीम हेतु अर्हता प्राप्त की। इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, कलेक्टर नमित मेहता, उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन, जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल, डॉ सत्यनारायण सुथार, प्रशिक्षक खेमराज गमेती व नीरज बत्रा ने बधाई दी। प्रतियोगिता में कुल 250 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।
अस्मिता खेलो इंडिया सॉफ्ट टेनिस लीग में उदयपुर की दृष्टि व डाली ने जीते पदक
