उदयपुर की बेटी कोच शौर्या जैन भारतीय टीम लेकर बहरीन पहुंची

उदयपुर। बहरीन में आयोजित हो रहे तीसरे एशियन युथ गेम्स में भारतीय कैमल राइडिंग टीम की कोच बनी उदयपुर की शौर्या जैन भारतीय टीम को लेकर आज अबू धाबी से बहरीन पहुंची। भारतीय टीम में बालिका वर्ग में फलोदी की करिश्मा विश्नोई एवं बालक वर्ग में बाड़मेर के हितेंद्र सिंह और मुंबई के ऋषभ कदम को शामिल किया गया है।
विगत 8 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक केमल राइडिंग टीम यूएई के अबू धाबी शहर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में वहां के ऊंटों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी।
कैमल राइडिंग गेम को पहली बार एशियन यूथ गेम्स में शामिल किया गया है और इसमें भारत ने भी अपनी टीम भेजी है। शिविर में कड़े प्रशिक्षण से भारतीय टीम के पदक जीतने की उम्मीद भी जगी हुई है। केमलिड स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया के सचिव विष्णु नारायण एवं अक्षय पोसवाल भी इस टीम के साथ बहरीन पहुंचे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!