– ताज़ी हवा और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए की ट्रेकिंग
उदयपुर, 11 नवम्बर । उदयपुर ट्रेकिंग ग्रुप की सदस्याओं ने उत्साह और उमंग के साथ आशापुरा माताजी मंदिर की पहाड़ी पर टे्रकिंग का आयोजन किया। ग्रुप की अध्यक्ष अनीता माहेश्वरी ने बताया कि सुबह साढ़े पाँच बजे सभी सदस्य ठोकर चौराहा से एकत्र होकर ट्रेक के लिए रवाना हुईं। मार्ग में सभी ने ताज़ी हवा और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। प्रकृति की गोद में ग्रुप की महिलाओं ने मज़ेदार ग्रुप गेम्स भी खेले, जिससे माहौल में हंसी और जोश भर गया। अध्यक्ष अनीता माहेश्वरी ने कहा कि ट्रेकिंग हमें न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करती है, बल्कि यह हमें प्रकृति और एक-दूसरे के और करीब लाती है। हमारा उद्देश्य है कि महिलाएँ खुलकर अपनी ऊर्जा और आत्मविश्वास को महसूस करें। सचिव नीलेश कोठारी ने कहा कि हर ट्रेक नई प्रेरणा देता है। हमारी टीम की एकता और उत्साह ही इस ग्रुप की असली पहचान है। ट्रेक का समापन माताजी के दर्शन और सामूहिक फोटो के साथ हुआ, जहाँ सभी के चेहरों पर संतोष और खुशी की झलक दिखी। कार्यक्रम में सुनीता भंडारी, मालेश्री शर्मा, माया शर्मा, वर्षा सोनी, शैली चोबीसा, अनू लोढ़ा, मन्जू मुंदड़ा, मन्जू पुर्बिया, प्रमिला टांक, कल्पना पुर्बिया, हेमा साहू, सोनू टांक, कविता बल्दवा, हरिप्रिया चौबीसा, वीणा बाहेती, महिमा सिंह, भूमिका सहित ग्रुप की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं।
उदयपुर ट्रेकिंग ग्रुप ने प्रकृति की गोद में बिराजी आशापुरा माताजी के दर्शन किए
