शहरी समस्या समाधान सेवा शिविर- 2025
उदयपुर, 17 दिसंबर। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित हो रहे शहरी समस्या समाधान सेवा शिविर- 2025 के तहत उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में गुरूवार को कैंप आयोजित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि कैंप के दौरान 42 पट्टे, 22 फ्री होल्ड पट्टे, 6 भवन मानचित्र प्रकरण, 50 नाम स्थानांतरण, 1 आवंटन पत्र, 1 अन्य प्रकरण का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर यूडीए सचिव हेमेन्द्र नागर, यूडीए के समस्त जोन उपायुक्त, तहसीलदार, वरिष्ठ नगर नियोजक उपस्थित रहे। यूडीए सचिव ने कैंप में उपस्थित आमजन से संवाद किया एवं शिविर में प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण कर प्राप्त होने वाले परिवादों के निस्तारण की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए।
शिविर- उदयपुर। शहरी सेवा शिविर के दौरान आमजन से संवाद करते यूडीए सचिव हेमेन्द्र नागर।
शिविर- उदयपुर। शहरी सेवा शिविर के दौरान पट्टा प्रदान करते यूडीए के अधिकारी।
नोटिस पर भी कार्यग्रहण नहीं करने वाले 4 बीएलओ के निलम्बन की कार्यवाही प्रस्तावित की
उदयपुर, 17 दिसम्बर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री जितेन्द्र ओझा ने नवगठित मतदान केन्द्रों के बीएलओ के रूप में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले 4 कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही के प्रस्ताव जिला कलक्टर को प्रेषित किए हैं।
ओझा ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन कर शहर विधानसभा क्षेत्र में 36 नये मतदान केन्द्र गठित किए गए हैं। इनमें से कुछ केन्द्रों पर निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु नियुक्त बीएओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर नोटिस देकर पाबंद किया था। इसके बावजूद गुरुवार तक कार्यभार नहीं ग्रहण करने वाले शिक्षा विभाग के 4 कार्मिकों तृप्ति दवे, समीरा कुरैशी, भावना भगनानी एवं कुसुमलता बडगुर्जर को विशेष गहन पुनरीक्षण के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उदासीनता बरतने का दोषी पाया गया है। इन सभी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक एवं निलम्बन की कार्यवाही के प्रस्ताव जिला कलक्टर महोदय को प्रेषित किए गए हैं।
