महारैली एवं विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए उदयपुर देहात जिला कांग्रेस ने लगाए प्रभारी

उदयपुर। 9 दिसंबर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित होने वाली “वोट चोर गद्दी छोड़” महारैली में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस की अधिकतम एवं प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान हेतु उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समन्वय स्थापित करने हेतु विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जिनमें वल्लभनगर विधानसभा में अर्जुन लाल मेनारिया प्रभारी एवं सौरभ शर्मा सह प्रभारी, मावली विधानसभा में जमनालाल शर्मा प्रभारी एवं ललित गुर्जर सह प्रभारी, खेरवाड़ा विधानसभा में अमर सिंह झाला प्रभारी और नारायण लाल मीणा सह प्रभारी, झाडोल विधानसभा में महेश त्रिपाठी प्रभारी एवं शिव लाल गुर्जर सह प्रभारी, गोगुंदा विधानसभा में रामलाल गायरी प्रभारी एवं नवल सिंह चुंडावत को सह प्रभारी बनाया गया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!