बेड़वास नाले में बना दी अवैध कच्ची सड़क, यूडीए ने हटाया

उदयपुर, 3 मई: शहर के प्रतापनगर क्षेत्र के बेड़वास में नाले में भराव डालकर अवैध रूप से कच्ची सड़क बना दी गई। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने शनिवार को अवकाश के दिन कार्रवाई करते हुए नाले से कच्ची सड़क को हटाया।

यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि राजस्व ग्राम बेड़वास के आराजी संख्या 1074 नाला भूमि पर भराव डालकर नाले को अवरुद्ध कर दिया गया और उस पर अवैध रूप से कच्ची सड़क का निर्माण किया जा रहा था। नाला अवरुद्ध होने की शिकायत पर तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा के निर्देशन में भू-अभिलेख निरीक्षक प्रतापसिंह राणावत, राजेश मेहता, ललित पटेल मय होमगार्ड जाब्ते मौके पर पहुंचे जहां नाले में सीमेंटेड पाईप एवं उस पर मिट्टी डालकर भराव किया जा रहा था। इससे नाला अवरुद्ध हो रहा था। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा यूडीए को परिवाद भी प्राप्त हो रहे थे। इस पर यूडीए टीम ने मौके पर जेसीबी की मदद से कार्रवाई करते हुए नाले में डाले गए भराव हटाया गया और नाले को सुचारू किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!