उदयपुर के दो संस्कृत विद्वानों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

मंत्री दिलावर की अध्यक्षता में समिति ने किया निर्णय
7 अगस्त को आयोजित होगा सम्मान समारोह
उदयपुर, 23 जुलाई। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान समारोह में इस वर्ष उदयपुर के दो विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा। संस्कृत भाषा, शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उदयपुर के डॉ. भगवती लाल सुखवाल को संस्कृत विद्वत सम्मान और डॉ. पंकज मरमठ को संस्कृत युवा प्रतिभा सम्मान से नवाजा जाएगा। सर्वाच्च सम्मान संस्कृत साधना शिखर सम्मान चित्तौड़गढ़ के कैलाश चंद्र मूंदड़ा को दिया जाएगा।
डॉ. भगवती लाल सुखवाल को 31 हजार रुपये की सम्मान राशि के साथ संस्कृत विद्वत सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उन विद्वानों को दिया जाता है जिन्होंने लंबे समय तक संस्कृत के प्रचार-प्रसार में योगदान दिया है। वहीं डॉ. पंकज मरमठ, जो संस्कृत के क्षेत्र में युवा प्रतिभा के रूप में उभर रहे हैं, को 21 हजार रुपये की सम्मान राशि के साथ संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त, उदयपुर के श्री शैलेन्द्र पाटीदार को मंत्रालयिक सेवा सम्मान हेतु चयनित किया गया है। उन्हें 11 हजार की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। उदयपुर जिले के संस्कृत प्रेमियों व शिक्षकों में इस चयन को लेकर हर्ष की लहर है। स्थानीय संस्कृत संस्थानों ने इन विद्वानों की उपलब्धि को जिले के लिए गौरव की बात बताया है।

उल्लेखनीय है कि संस्कृत शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय चयन समिति की बुधवार को जयपुर में संपन्न हुई बैठक में आगामी 7 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान समारोह में सम्मानित की जाने वाली प्रतिभाओं की घोषणा हुई। बैठक में चयन समिति सदस्य विधायक गोपाल शर्मा, शासन सचिव संस्कृत शिक्षा के प्रतिनिधि संयुक्त शासन सचिव श्री कैलाश चंद्र यादव, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की विभाग अध्यक्ष (संस्कृत) श्रीमती प्रोफेसर ज्योत्स्ना वशिष्ठ, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के सहआचार्य डॉ विनोद कुमार शर्मा, राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय,तालाब गांव,दौसा के प्राचार्य श्री हजारीलाल बैरवा, राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जयपुर की प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी सक्सेना, संयुक्त निदेशक संस्कृत शिक्षा राजस्थान जयपुर डॉक्टर जितेंद्र कुमार अग्रवाल तथा संस्कृत शिक्षा विभाग की आयुक्त सुश्री प्रियंका जोधावत मौजूद रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!