उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय इंटरकॉलेजिएट टेबल टेनिस एवं चेस टूर्नामेंट का शानदार आयोजन की शुरूआत की गई।
प्रथम दिवस इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस टूर्नामेंट में टेबल टेनिस (ज्ज्) में पुरुष वर्ग की 9 टीमें और महिला वर्ग की 6 टीमें शामिल हुईं। वहीं चेस में पुरुष वर्ग की 8 टीमें तथा महिला वर्ग की 6 टीमें भागीदारी रहीं।विश्वविद्यालय की ओर से टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डॉ. पी. डी. नागदा (सहायक आचार्य, यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज) ने पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे जबकि चयन समिति में अविनाश कुमावत शामिल रहे।
महिला वर्ग का फाइनल मैच यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज़ तथा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज़ के बीच आयोजित होगा। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कल प्रातः 10 बजे होंगे। स्पोर्ट्स सेल सेक्रेटरी मोहित कुमार चौधरी ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. कुशपाल गर्ग (सहायक आचार्य, न्ब्ैभ्) पर्यवेक्षक रहे तथा चयन समिति में निलेश कुमावत और राजेन्द्र तेली सम्मिलित थे। चेस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विजेता रही यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज़ (न्ब्ब्डै), द्वितीय स्थान पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस, और तृतीय स्थान पर ऐश्वर्या टी.टी. कॉलेज रही। महिला वर्ग में विजेता रही यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज़ (न्ब्ैभ्), द्वितीय स्थान पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस, तथा तृतीय स्थान पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ रही। ऐश्वर्या कॉलेज के प्राचार्य सुरेश भट्ट ने कहा, यह टूर्नामेंट हमारे छात्रों की खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच है। ऐसे आयोजनों से न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है, बल्कि विभिन्न कॉलेजों के बीच आपसी सौहार्द भी मजबूत होता है।
दो दिवसीय इंटरकॉलेजिएट टेबल टेनिस एवं चेस टूर्नामेंट प्रारम्भ
