पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कि श्रद्धासुमन अर्पित

निम्बाहेड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, साथ ही उनके देश के लिए किए गए योगदान को याद किया।
भाजपा प्रवक्ता कमलेश बनवार ने बताया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री कृपलानी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वाजपेयी लेखक, कवि, मृदुभाषी, प्रखर वक्ता के साथ ही कुशल नेतृत्व के धनी थे। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के नारा जय जवान, जय किसान में समय की मांग को देखते हुए जय विज्ञान को भी जोडऩे का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यकाल काल के समय उनके नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला, जिसमें उनके कुशल नेतृत्व में मार्गदर्शन मिलता रहा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता ललितप्रकाश शारदा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, नरेश आमेटा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, शैलेष अहीर, एसी मोर्चा अध्यक्ष विजय बैरवा, संजय शर्मा, कमलेश शर्मा अशोक कुमावत, संजय सुराणा, केली सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम टेलर, सोनू झंवर केली आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!