स्व. हिम्मत सिंह पंवार की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, जरूरतमंद बच्चों को उपहार वितरित

उदयपुर, 28 मार्च। उदयपुर नगर निगम के पहले निकाय बोर्ड के पार्षद रहे स्वर्गीय हिम्मत सिंह पंवार की जन्म जयंती पर भट्टियानी चौहट्टा स्थित सिग्नेचर आर्ट पैलेस में भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके मित्रों, परिवारजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके समाजसेवी कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
समाजसेवा की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प-कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र जांवलिया ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष आयोजित किया जाता है, ताकि स्व. पंवार के समाजसेवा और जनहितकारी कार्यों को याद रखा जाए और युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. पंवार के व्यक्तित्व, उनके सामाजिक योगदान और नगर विकास में उनके योगदान को स्मरण किया।
गरीब बच्चों को भोजन और उपहार वितरित-श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी सदस्य चौकड़िया गांव पहुंचे, जहां जरूरतमंद बच्चों को अल्पाहार और उपयोगी उपहार वितरित किए गए। यह पहल स्व. पंवार के परोपकारी स्वभाव को दर्शाने और उनकी सेवा भावना को जीवंत रखने के लिए की गई।
इस आयोजन में प्रमोद सामर,भंवर सिंह पंवार, अनिल कुमावत, एम.एस. चौहान, मनु राव, गोपाल जोशी, भारत सिंह, करतार सिंह, कैलाश शर्मा, हिम्मत सिंह चौहान, मनोज तिवारी, मुकेश खटीक, विनोद सुखवाल, प्रदीप श्रीमाली, अभिषेक, जितु कोठारी, रमेश हिंगड़, कमल बाबेल, प्रियव्रत व्यास और हुकुम सिंह नाहर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
स्व. हिम्मत सिंह पंवार की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं था, बल्कि यह समाज के जरूरतमंद तबके की सहायता के लिए भी एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ। उनकी स्मृति में किया गया यह आयोजन समाजसेवा की भावना को मजबूत करने और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बना।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!