उदयपुर। जो खोया है उसको वापस कभी पा तो नहीं सकते, पर सिंदूर हर औरत का गर्व है और यही सिंदूर कुछ असामाजिक तत्व मिटाना चाह रहे थे और मिटा भी दिया, पर हम भी भारतवासी है । भारत माता जी जय का नारा लगाते हुए। गॉड ग्रेस डेंटल क्लीनिक और चित्रांशी हेल्थ केयर ट्रेनिंग सेंटर ने आवरी माता मंदिर स्तिथ रेती स्टैंड पर वहां जो 26 लोग पहलगाम में मारे गए उनको उदयपुर वासियो ने श्रद्धांजलि दे कर पुष्प अर्पित किये और सुहागिन महिलाओं को उनके पति द्वारा 1001 सिंदूर की डिबियो का वितरण किया गया ताकि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र जी मोदी ने जो ऑपरेशन सिंदूर मिशन चलाया है उस मिशन को तीव्र गति प्राप्त हो , साथ ही मदर्स डे के उपलक्ष्य में सभी माताओं को उनके पुत्र एवं पुत्रियों द्वारा 501 गुलाब के पुष्पों का वितरण कराया और माताओं से आशीर्वाद दिलाए ताकि माताओं का मान सम्मान बना रहे, सभी
लोगों के सेहत का ध्यान में रखते हुए गॉड ग्रेस डेंटल क्लीनिक की डॉक्टर अनीता एवं नर्सिंग स्टाफ आरती और नीलम व समस्त टीम द्वारा फ्री डेंटल चेकअप किया एवं निशुल्क डेंटल किट और दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। एवं गोविन्द सिंह पवार द्वारा निशुल्क आधुनिक एक्यूप्रेशर पद्धति की चिकित्सा एवं परामर्श प्रदान कि गयी।
इस पूरे कार्यक्रम में समाज सेविका अनीता वीरवाल , मीरा जी एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी माताओं और सुहागिनो का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया
इस समस्त कार्यक्रम का साँचालन रोटरी क्लब के सदस्य श्रीमान अशोक जी वीरवाल द्वारा किया गया।
मदर्स डे पर: श्रद्धांजलि, सम्मान और स्वास्थ्य सेवा का अद्वितीय आयोजन
