सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024
उदयपुर, 24 अक्टूबर। विधानसभा उपचुनाव- 2024 के तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए। इस प्रकार अब तक कुल 6 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। नामांकन की अंतिम तिथि शुक्रवार को रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि सलूम्बर विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी से शांतादेवी पत्नी स्व अमृतलाल मीणा, अविनाश पुत्र स्व अमृतलाल मीणा, भारत आदिवासी पार्टी से जितेशकुमार कटारा पुत्र रमेशचंद्र मीणा तथा डॉ सविता कुमारी अहारी देवजी मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व सलूम्बर सीट के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) से शंकरलाल मीणा पुत्र भीमा मीणा तथा आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से केशुलाल पुत्र तेजिया मीणा ने नामांकन भरा था। इस प्रकार अब तक कुल 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। श्री पोसवाल ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है।