फतेहसागर झील में रोमांच चरम पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की कयाकिंग–कैनोइंग प्रतियोगिता का शानदार समापन

उदयपुर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तहत आयोजित कयाकिंग–कैनोइंग प्रतियोगिता के आखिरी तीसरे दिन गुरुवार को फतेहसागर झील रोमांचकारी मुकाबलों से गूंज उठी। सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई अंतिम दिन की स्पर्धाओं में महिलाओं ने भी उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज कराई।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए विधायक फूल सिंह मीणा भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाअध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ महामंत्री देवीलाल सालवी डॉ. पंकज बोराणा जिलामंत्री तुषार मेहता रेलवे सलाहकार समिति सदस्य जयेश चंपावत मीडिया प्रवक्ता डॉ. सीमा चंपावत सहित अन्य गणमान्यजन, शहरवासी एवं सैलानी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। भाजपा शहर जिला टीम एवं विधायक महोदय द्वारा फतेहसागर झील में बोटिंग कर प्रतियोगिता का बेहद नज़दीक से अवलोकन किया गया जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!