प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, उपखंड के बावलवाडा थाना में दिनांक 14/03/ 2025 को प्रार्थी हिम्मत सिंह चौहान पिता पर्वत सिंह चौहान जाति चौहान राजपूत निवासी बरौठी ने एक रिपोर्ट दी थी कि दिनाकं 13/ 03/2025 को उसका भाई जिगर सिहं पिता पर्वत सिहं व उसकी पत्नि ईन्द्रा देवी दौनो उसके ससूराल गांव भाखरा गये थे, तब वापस करीब शाम करीब 6.00 बजे के लगभग तीन व्यक्तियों ने रोड के बीच में एक स्कूटी व एक मोटरसाईकिल खडी कर इनका रास्ता रोका व दारु के पैसे मांगने पर नही देने पर मनोहर सिह व अजमाल सिहं ने लोहे के बडे छुरे निकाले व जिगरसिहं के जेब से 1000/- एक हजार रुपये निकाल दिये, मारपीट कर छुरे से घायल कर लहूलुहान कर दिया। उन्हे इलाज के लिये सरकारी हॉस्पीटल बावलवाडा ले गया जिसके बाद वहा से हिम्मतनगर गुजरात सिविलहॉस्पीटल ले गया जो अभी वहा इलाज चल रहा है।
प्रकरण दर्ज कर तफतीश के चलते घटना की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरवाडा अंजना सुखवाल एवं राजीव राहर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी मय जाप्ता हैड कानि प्रभूलाल शर्मा , कांस्टेबल अंकित चेडवाल, शान्तिलाल , राकेश कुमार , माधव सिंह, मयूर द्वारा मुखबिर सुचना एवं तकनिकी सहयोग से दिनांक 19.03.2025 को मुल्जिमो को दबीश देकर तीनो आरोपी मनोहर सिंह उर्फ मनेसिंह पुत्र दीते सिंह चौहान, अजमाल सिंह पुत्र सरदार सिंह सिसोदिया व जोरावर सिंह पुत्र जवान सिंह चौहान को गिरफतार किया। तीनो आरोपीगणो नें दारू पीने के लिऐ पैसे नही देने पर जान से मारने के ईरादे से हमला करना स्वीकार किया । आरोपीगणो से वारदात मे प्रयुक्त चाकू बरामद किया जाकर तीनो को अनुसंधान के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
