निम्बाहेड़ा। भगवान श्री देवनारायण के 1111 वें अवतरण दिवस के अवसर पर शनिवार की भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित विशाल जनसभा में भाग लेने के लिए निम्बाहेड़ा तहसील क्षेत्र से जनसेवक पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता पहुंचे।
पूर्व मंत्री कृपलानी के नेतृत्व में करीब 20 से अधिक बसों एवं 50 से अधिक छोटी कारों में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्वी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, कनेरा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़, शैलेंद्र पाटीदार, ऊँकार लाल धाकड़, दयाल जाट अंबालाल मीणा, पारस मीणा, मंगल गुर्जर, सोहनलाल जाट, सुनील कुमावत, पारसमल जैन, रघुनाथ सिंह सेमलिया, बलवंत चपलोत, राजपाल सिंह, जसपाल गुर्जर, गणपत आंजना, बालूराम भील, राजेश गुर्जर, उदय सिंह रावत, मेघराज जाट, सुनील जाट, शंभूलाल जाट, देवकरण जाट, जमनालाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, भाजपा कार्यकर्ता मालेसरी डूंगरी पीएम मोदी की सभा में भाग लेने पहुंचे। इससे पूर्व जनसेवक कृपलानी बनक्या राणी मन्दिर के बाहर निम्बाहेड़ा व जिले के कार्यकर्ताओं से मिले व सभी का उत्साहवर्धन किया। यहाँ से कार्यकर्ता 4 किमी पैदल चलकर पीएम मोदी की सभा में भाग लेने पहुंचे।