उदयपुर, 30 जुलाई,श्री सगस जी कल्याण शक्तिपीठ जोगपोल मंडी की नाल उदयपुर में लोक देवता श्री सगस जी कल्लाजी बावजी का जन्मोत्सव 1 अगस्त शुक्रवार को श्रद्धा भाव एवं हर्षोल्लास के साथ महंत मीठालाल चित्तौड़ा एवं वीरवर कल्लाजी राठौड़ के परम उपासक कुवर सुशील चित्तौड़ा के सानिध्य में मनाया जाएगा
मंदिर के सेवक राजेंद्र सेन ने बताया कि 1 अगस्त 2025 को जोगपोल मंडी की नाल स्थित स्थानक पर लोक देवता श्री सगस जी एवं श्री कल्लाजी बावजी का श्रद्धांभाव एवं हर्षोल्लास से जन्मोत्सव मनाया जाएगा जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है.
जन्मोत्सव की पूर्व संध्या गुरुवार को मंदिर प्रांगण में रात्रि जागरण होगा बावजी के भजनों से भजन मंडली भजन कीर्तन करेगी एवं बावजी को भजनो से रिजाएगी.मेहंदी का आयोजन भी होगा, मंदिर की मनमोहक साज सजा की जाएगी तथा रात्रि में सगस जी एवं कल्लाजी बावजी एवं जोगमाया की प्रतिमाओं का आकर्षक एवं मनमोहक श्रृंगार होगा..