हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों को बांटे तिरंगे
लाखों लोगों की कुर्बानी पर यह दिवस हमें मिला….
विद्यार्थियों ने ली शपथ ….
उदयपुर 13 अगस्त / आजादी के 79वें वर्ष के उपलक्ष में पूरे देश में मनाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार राजस्थान विद्यापीठ के तीनों परिसरों में तिरंगा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विधि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को देश की आन, बान, शान को अक्षुण्ण बनाये रखने, हर घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाते हुए कुलपति कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान, शान का प्रतीक है। हमारी भारतीय अखण्डता व वीरता के प्रतीक के साथ अतीत का गौरव है। हमारे पूरे तिरंगे में संदेश छिपा है, जिसे हमें सहेजने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से देश के आम नागरिक आजादी के कार्यक्रम से जुड़ेंगे और अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर गर्व महसूस करेंगे। तिरंगे का पूरी तरह से सम्मान करें। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की राष्ट्रीय एकता , शांति, समृद्धि, और विकास का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कला मुणेत, डॉ. प्रतीक जांगीण, डॉ. केके त्रिवेदी, डॉ. सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत, डॉ. विनिता व्यास, डॉ. अंजु कावड़िया, डॉ. ज्ञानेश्वरी राठौड़, डॉ. छत्रपाल सिंह राठौड़, कृष्णकांत कुमावत, रित्वि धाकड, डॉ० जयसिंह जोधा सहित डीन, डायरेक्टर, कार्यकर्ता एवं विद्यार्थियों ने पूरे मान-सम्मान के साथ हर घर तिरंगा फहराने की शपथ ली।