जल्द शुरू किया जाएगा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
भीलवाड़ा. जिले के सभी बड़े तहसील मुख्यालयों पर जार की इकाईयां गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए जिले को 4 भागों में बांट कर रूट मेप तैयार किया गया हैं। जार जिलाध्यक्ष पंकज गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तहसील इकाईयों के गठन में जार की निष्क्रीय पुरानी इकाईयों को मजबूत किया जाएगा। वहीं पुराने साथियों को सक्रिय करते हुए उनकी राय से कमेठियों का गठन किया जाएगा।
गर्ग ने बताया कि इस संबंध में जार के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश चपलोत से हुई लंबी वार्ता के बाद इस बारे में शीघ्र ही प्रदेश नेतृत्व को योजना की जानकारी दी जाएगी ताकि जिले की सभी बड़ी तहसीलों में कार्यरत पत्रकारों को जोडते हुए मजबूत संगठन खड़ा किया जा सके। पूर्व अध्यक्ष चपलोत ने बताया कि जिले के माण्डलगढ़, बिजौलिया, कोठड़ी, माण्डल, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद, बनेड़ा, रायपुर, सहाड़ा तथा गुलाबपुरा हुरड़ा तहसीलों में जार की इकाईयां गठित करने के बाद जिला मुख्यालय पर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष गर्ग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारों से पिछले दो दिनों से चल रही चर्चा से गावों में भी जार के प्रति पत्रकारों में व्यापक उत्साह मिला हैं और टेलीफोन पर बधाईयां निरन्तर मिल रही हैं और जार के प्रति ग्रामीण पत्रकारों के अति उत्साह को देखते हुए जार की एक कमेठी अध्यक्ष पंकज गर्ग के नैतृत्व में ग्रामीण क्षैत्रों का दौरा करेगी। इसके साथ ही जार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमो को भी अपने हाथ में लेगा।