चित्तौड़गढ़ में युवती की लाश मिलने से सनसनी, रेप की आशंका, आरोपी की तलाश जारी

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा रोड स्थित तुलसी एनक्लेव कॉलोनी में बुधवार रात एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव सुनसान जगह पर मिला, जिससे आशंका है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव वहां फेंका गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को श्री सांवलियाजी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। युवती के साथ एक युवक भी था, जो अब फरार है। जानकारी के अनुसार, वह युवक युवती को अपने दोस्त के नेहरू नगर स्थित किराए के मकान पर ले गया था। आशंका है कि अत्यधिक रक्तस्राव से युवती की मौत हुई।

पुलिस ने रेप जैसी गंभीर संभावना से इनकार नहीं किया है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है। घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

युवती की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं, उसका फोटो अन्य थानों और सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।
नारी शक्ति के साथ हुई इस हैवानियत ने मानवता को शर्मसार किया है। ऐसे दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस टीमें फरार युवक की तलाश में जुटी हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!