फतहनगर। मावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नुरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाताओं की जागरूकता को लेकर आज 20वां मतदान दिवस मनाया गया जिसमें समस्त स्वीप प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे।
उप प्रधानाचार्य दुर्गाशंकर प्रजापति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता सुरेंद्रसिंह पवार-प्रथम,पूरणसिंह चैहान-द्वितीय रहे जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम जानवी वैष्णव,द्वितीय नव्या मेहता एवं तृतीय कनिष्क कुंवर रही। सहायक प्रभारी सुरेश कुमार देशबंधु ने स्वीप कार्यक्रम के अंतिम दिवस के दिन ब्लॉक मावली के 20 पोलिंग बूथ पर जाकर सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। सभी प्रभारियों द्वारा नाटक,कहानी,गीत, विभिन्न प्रतियोगिताएं और पत्र पत्रिकाएं,संचार के साधनों के माध्यम से सभी मतदताओ को पोलिंग बूथ पर गांव गांव, ढाणी ढाणी गली मोहल्ले से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आह्वान किया। महेश विजयवर्गीय ने बीएलओ एप की जानकारी दी। शांतिलाल मीणा ने स्वीप कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी से मतदान करने की अपील की। मतदाता पोलिंग बूथ पर आए इसके लिए राधेश्याम, प्रेमशंकर सालवी द्वारा मतदान जागरूकता के लिए गीत के माध्यम से गांव-गांव,गली-गली आह्वान किया। विद्यालय परिवार द्वारा संकल्प लिया कि शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओ को जागरुक करेगें। इस दौरान मुकेश कुमावत, सुरेशचंद्र चैबीसा, अनिल कुमार पुजारी, कृपाराम, वालीराम डांगी, अरुण यादव, स्नेहलता, सरोज शर्मा, दुर्गावती शर्मा,सुमन मीणा, सुमन चैधरी,बाबूलाल मेघवाल, गोविन्द,सुषमा, संगीता डांगी आदि उपस्थित रहे।