स्व के भाव का बोध व नागरिक कर्तव्य को आत्मसात करने की आवश्यकता

केशव निकुंज संघ कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
उदयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उदयपुर के केशव निकुंज संघ कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत के सह कार्यवाह दीपक शुक्ल ने ध्वज फहराया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य व सामाजिक सद्भाव आयाम के सह प्रमुख बलिराम ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत स्वाधीन हुआ । शासन बदला शासन कर्ता बदले। आजादी के इस आंदोलन में विभिन्न प्रकार के संगठनों क्रांतिकारियों इत्यादि ने अपना योगदान दिया। संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे तथा संघ का भी आजादी के इस पुनीत कार्य में योगदान रहा। वर्तमान परिपेक्ष्य में हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर स्व के भाव का प्रकटीकरण और नागरिक कर्तव्य इन भावों को आत्मसात करते हुए समाजव्यापी बनाकर समाज जीवन में प्रकट करना है। आजादी के इस अमृतकाल में आदर्श देशभक्त नागरिक होने के नाते अपनी भूमिका का चिंतन करना आवश्यक है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!