देश के दिग्गज बाल साहित्यकार आज उदयपुर में

बाल साहित्य के विधागत लेखन पर दो दिवसीय सम्मेलन

उदयपुर, 23 अगस्त। सलिला संस्था की ओर से “बालगीत और बालमन का अंतर्संबंध : चिंतन एवं विश्लेषण” केंद्रीय विषय पर रविवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में बाल साहित्य के विधागत लेखन पर 4 सत्रों में संगोष्ठी होगी और विषय विशेषज्ञों द्वारा पत्रवाचन, विश्लेषण प्रस्तुत किए जाएंगे। सलिला संस्था की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 10 बजे प्रसार शिक्षा निदेशालय के सभागार, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक के कर कमलों से होगा। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि मीडिया और लेखन में सक्रिय हिंदुस्तान अखबार की एक्जीक्यूटिव एडिटर बाल पत्रिका ‘नंदन’ की संपादक जयंती रंगनाथन होंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. सतीश कुमार, हिंदी की बेस्ट सेलर में नाम दर्ज करने वाली कुमुद वर्मा एवं सेवानिवृत इनकम टैक्स कमीशनर श्याम पलट पांडेय होंगे। मध्याह्न पूर्व सत्रों का संचालन ‘बच्चों का देश’ बाल पत्रिका के सह संपादक प्रकाश तातेड़ एवं केकड़ी की कवयित्री विमला नागला करेंगे।

द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक, अधिवक्ता, प्रकाशक और इंडिया नेटबुक्स के सीईओ डॉ. संजीव कुमार, दिल्ली रहेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. सूरज सिंह नेगी, ओएसडी, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राजस्थान सरकार, जयपुर होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रख्यात पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा, फेंटेसी उपन्यास के प्रसिद्ध लेखक जीशान हैदर जैदी, लखनऊ एवं बाल साहित्यकार मीनू त्रिपाठी, नोएडा रहेंगी।

मध्यान्ह पश्चात के तृतीय सत्र में कानपुर की पत्रिका द अंडरलाइन के संपादकीय सलाहकार चक्रधर शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता नेशनल बुक ट्रस्ट, दिल्ली के सहायक संपादक डॉ. फहीम अहमद, लखनऊ करेंगे।  इस सत्र में पत्रवाचन एनसीईआरटी, दिल्ली के शिवमोहन यादव ‘पहेली विधा का बालमन पर जादू’ विषय पर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सरिता गुप्ता,  दिल्ली एवं हिंदी एवं राजस्थानी के सुप्रसिद्ध लेखक दिनेश पंचाल, डूंगरपुर होंगे।

चौथे और अंतिम समापन सत्र में बाल काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं संपादक लाल देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बस्ती, उत्तर प्रदेश से होंगे। इस सत्र की अध्यक्षता राजस्थान अजमेर के वरिष्ठ साहित्यकार गोविंद भारद्वाज करेंगे। बाल साहित्यकार नंदकिशोर ‘निर्झर’, युगधारा की अध्यक्ष किरणबाला जीनगर एवं नोएडा के कर्नल प्रवीण त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि होंगे।

सम्मेलन में सात साहित्यकारों को सलिला साहित्य अलंकरण समर्पित किए जाएंगे। बालगीत प्रतियोगिता के टॉप टेन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बाल साहित्य की आठ पुस्तकों, प्रौढ़ साहित्य की दो पुस्तकों और दो पत्रिकाओं का लोकार्पण होगा। इन पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा समीक्षा भी की जाएगी। देश के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, एवं राजस्थान सहित सात राज्यों से और राजस्थान के जयपुर, झुंझुनू, अजमेर, सिरोही, किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, सलूम्बर सहित दस जिलों से आमंत्रित बाल साहित्यकार इस एकदिवसीय सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। बाल काव्य गोष्ठी के अंतर्गत 20 रचनाकार भाग लेंगे, जिसका संचालन शकुंतला सरूपरिया करेंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!