हर घर तिरंगा-2024
सूचना केंद्र में सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का आयोजन
उदयपुर, 14 अगस्त। हर घर तिरंगा-2024 अभियान के तहत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में सूचना केंद्र स्थित कला दीर्घा में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार को सांसद डॉ.मन्नालाल रावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। डॉ रावत ने आजादी के दीवारों को समर्पित कलाकृतियों को निराहते हुए उनकी सराहना की और चित्रों के माध्यम से उद्घाटित होने वाले राष्ट्रभाव को आत्मसात करने का आह्वान किया।
सांसद डॉ रावत ने सूचना केन्द्र की कला दीर्घा में लगाई गई प्रदर्शनी का फीता खोल कर उद्घाटन किया। इस दौरान पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के उप निदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निदेशक दुर्गेश चांदवानी, प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र कोठारी, प्रोग्राम एग्ज्यूकेटिव हेमंत मेहता ने सांसद को प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए प्रदर्शित चित्रों की विषयवस्तु की जानकारी दी। डॉ. रावत ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए चित्रों, वर्ण्यविषय और सौंदर्य की मुक्तकंठ से सराहना की। प्रदर्शनी में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित चित्रकला वर्कशॉप में देश के विभिन्न कलाकारों की ओर से तैयार की गई स्वतंत्रता सैनानियों की कृतियों को शामिल किया गया है।
इससे पूर्व सांसद डॉ.रावत के सूचना केंद्र पहुंचने पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के पवन कुमार अमरावत व संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क) डॉ कमलेश शर्मा ने स्वागत किया। इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के एनएल सालवी, सुनील निमावत, एपीआरओ विनय सोमपुरा व जयेश पण्ड्या सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।
हर घर तिरंगा का संदेश-राष्ट्र पहले :
इस मौके पर सांसद डॉ. रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हर घर तिरंगा अभियान हर वर्ग को जोड़ते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि अभियान की मंशा है कि राष्ट्र सबसे पहले है। भारत की आस्था, मूल्य, परंपरा, राष्ट्रीय चेतना आदि के सम्मान के लिए यह अभियान प्रेरित करता है। सांसद ने कहा कि हाल ही के दिनों में कुछ वैचारिक उठा-पटक या अलगाववाद जैसी स्थितियां सामने आई हैं, इन सबसे उपर उठकर राष्ट्रहित को प्राथमिकता देना एवं हर व्यक्ति में राष्ट्रीयभाव को जागृत करना इस अभियान का उद्देश्य है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान की सभी को शुभकामनाएं देते हुए इस अभियान से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया।
भगवान बिरसा मुण्डा जयंती वर्ष की कार्ययोजना बनाने के निर्देश :
इस मौके पर सांसद डॉ. रावत ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अधिकारियों से चर्चा दौरान बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी जननायक बिरसा मुण्डा के जन्मदिन को जनजाति गौरव वर्ष घोषित किया है। इस दौरान वर्षपर्यन्त विविध आयोजन होने हैं। सांसद ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर स्थानीय स्तर पर भी जनजातिय गौरव वर्ष को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार किए जाने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने जनजाति संस्कृति की मूल भावना को जीवन्त रखने की आवश्यक प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि गवरी नृत्य भगवान शिव की आराधना का माध्यम है। इस तथ्य को जनमानस तक पहुंचाने के लिए भी विशेष प्रयास होने चाहिए।