एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन द्वारा  चलाए जा रहे हैं प्रशिक्षण शिविर के प्रथम चरण का समापन 20 अगस्त को

उदयपुर, 18 अगस्त। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से  बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नारी वैभव मुहिम के तहत चलाए जा रहे हैं प्रशिक्षण शिविर का समापन 20 अगस्त को जोधपुर में होगा।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि यह कार्यक्रम संगठन के प्रकल्प नारी वैभव मुहिम के तहत किया जा रहा है जिसमें बेटियों और महिलाओं को सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें जोधपुर के कई प्रतिष्ठित नागरिक भी शामिल होंगे। बागड़ी ने बताया कि प्रथम चरण में 250 महिलाओं को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के साथ ही नृत्य व मेहंदी बनाने की ट्रेनिंग भी दी गई। इस अभिनव योजना से कई महिलाएं आत्मनिर्भर हुई है एवं प्रशिक्षण के दौरान वह अपना खुद का रोजगार करने लगी हैं। बागड़ी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के प्रथम चरण का समापन पूर्ण होने के साथ ही द्वितीय चरण का शुभारंभ भी किया जाएगा जिसमें 200 से ज्यादा महिलाओं को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बागड़ी ने बताया कि राजस्थान के अन्य शहरों में भी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही संगठन की बैठक में विचार विमर्श कर निर्णय किया जाएगा। बागड़ी ने बताया कि संगठन की ओर से बेसहारा गौवंश के लिए काया के पास गौशाला प्रारंभ  की जा रही है और उसके पश्चात अन्य शहरों में भी गौशाला खोलने का विचार बनाया गया है।
बागडी ने बताया कि संगठन महिलाओं के आत्मनिर्भरता एवं कौशल विकास के लिए संचालित नारी वैभव मुहिम के तहत कई सारे प्रकल्प चला रहा है जिनमें महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेंहदी प्रशिक्षण केन्द्र एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि चल रहे हैं। संगठन महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक जागरूकता और युवा नेतृत्व के विकास के लिए सक्रियता से कार्य कर रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!