अपनी राइफल से गोली चलने से कांस्टेबल की मौत

ड्यूटी पर तैनात था, साथी पहुंचे तो जमीन पर गिरा मिला
दुर्घटना या सुसाइड, जांच की जा रही
उदयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोडगढ़ थाने पर तैनात कांस्टेबल उसकी ही राइफल से फायर हो गया। गोली की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कॉन्स्टेबल सोमवार रात दो बजे से ड्यूटी पर था। यह दुर्घटना है या सुसाइड, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भी थाने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।
बताया गया कि घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 से 5:46 बजे के बीच की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। मृतक कॉन्स्टेबल चेतराम गुर्जर(30)करौली जिले का रहने वाला है। सोमवार रात दो बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक उसकी ड्यूटी थी। पहरे के दौरान ही वायरलेस रूम से अचानक गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर पुलिसकर्मी बाहर गए तो कॉन्स्टेबल जमीन पर गिरा हुआ था। पास जाकर देखा तो लेफ्ट कंधे पर गोली लगी थी और राइफल लोडेड पाई गई।
रावतभाटा एडिशनल एसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि वो कॉन्स्टेबल की ड्यूटी खत्म होने से कुछ देर पहले ही यह घटना हुई है। दूसरे संतरी को चार्ज देने से पहले राइफल और सभी सामानों को संभाला जाता है। कॉन्स्टेबल की तनाव में रहने की बात भी सामने आई है। इसलिए पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!