उदयपुर। वृक्षम अमृतम संस्थान और के टी एस फाउंडेशन और शायराना परिवार की ओर से सो़भागपुरा सर्किल के पास स्थित केटीएस फाउण्डेशन हॉल में गुमनाम शहीदों एवं शहीद की अनेक घटनाओं को 21 हजार फीट कपड़े पर उतारनें वाले शहर के जाने-मानें वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मनोज आंचलिया एवं डॉ.सीमा वैद द्वारा तैयार की गयी पट्टिका के आमजन के अवलोकन हेतु कार्यक्रम रखा गया है। अवलोकन कार्यक्रम प्रातः 11 से सांय 5 बजे तक चलेगा।
वृक्षम अमृतम संस्थान के अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मनोज आंचलिया एवं डॉ.सीमा वैद ने इस पट्टिका में 1857 के प्रथम क्रांति के विद्रोह से लेकर आजादी की क्या तक ज्ञात घटनाओं चोरी चोरा कांड क्रिप्स मिशन मैनपुरी षडयंत्र साइमन कमीशन सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रमुख अंग्रेज अफसर जेम्स लॉरेंस हेनरी जॉन और ऐसे गुमनाम सहित आशुतोष कोइला निर्मल जीवन घोष, कालीपनद मुखर्जी,भगवती चरण बोहरा सहित शहीदों की अनेक घटनाओं को शामिल किया गया है।
केटीएस फाउंडेशन के निदेशक निशित चपलोत ने बताया कि वर्ष 2000 से 2004 में कागज के पत्रक पर 3 किलोमीटर लिखने वाली श्रेया आंचलिया के उन दुर्लभ फोटोग्राफ की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें वर्तमान चंडीगढ़ प्रशासक गवर्नर पंजाब गुलाबचंद कटारिया,सांसद दिवंगत डॉ गिरिजा व्यास, दिवंगत सांसद किरण माहेश्वरी, दिवंगत उपसभापति वीरेंद्र बाफना,दिवंगत भाजपा नेता दलपत सुराणा सहित कई नामचिन हस्तियों ने सन 2004 में उसे आजादी के इतिहास के पत्र का अवलोकन किया था उनके फोटोग्राफ एवं अखबार की कटिंग की प्रदर्शनी भी दर्शकों के लिए प्रेरणादायी होगी।
मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद देवेन्द्र साहू ने बताया कि इस अवसर पर शायराना के संस्थापक मनोज गीतांकर अपनी टीम मंजूर हुसैन ललित गोयल उत्पल चौहान सहित देशभक्ति और लहरियो का आनंद देंगे उल्लेखनीय है। मनोज आंचलिया और डॉ.सीमा वेद ने राजस्थान के स्वाधीनता सैनानियों मोतीलाल तेजावत, भोगीलाल पंड्या, रमेश स्वामी, विजय सिंह पथिक, अर्जुन लाल सेठी सहित कई स्वाधीनता सेनानियों का उल्लेख किया है। इस 21000 फीट कपड़े की दीर्घपट्टिका में इतिहास में इतनी लंबी कपड़े की पट्टी पर दोनों का नाम दर्ज है।
फोटोः- मनोज आंचलिया व डॉ. सीमा वैद
गुमनाम शहीदों व उनकी घटनाओं को कपड़े पर उतारी गयी गाथाओं की पट्टिका का आमजन कल कर सकेंगें अवलोकन
