तेली समाज के विकास के लिए गठित किया बोर्ड, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व 3 सदस्य होंगे बोर्ड में, संपूर्ण राजस्थान के तेली समाज में खुशी की लहर
उदयपुर। जिला प्रवक्ता दिनेश हाड़ा ने बताया की आज मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा आज राजस्थान राज्य तेल घाणी विकास बोर्ड का गठन किया जिस से समाज मे खुशी की लहर है उस से सभी समाज जन ने आज धानमंडी हनुमान चोक में एकत्रित हो आतिशबाजी की ओर एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया एव इस उपलक्ष्य पर जिलाध्यक्ष पिन्टु नेणावा ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि सत्यनारायण मंगरौरा को इस बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जाए एव इस अवसर पर जिला तैलिक साहू महसभा के जिलाध्यक्ष पिन्टु नेणावा कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जी दया , सत्यनारायण जी मंगरौरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम मंगरोरा , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष तेल घाणी बोर्ड रामलाल जी रेग्गा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश दया , मीठा लाल जी गटकनिया , लोकेश जी पंचोली , सुरेश जी दया, चन्द्र शेखर जी दशोरा, राजेश मगरूढ़िया, लविश मगरूढ़िया , पप्पू जी दशोरा , सुखलाल जी गुलानिया, भगवती लाल जी जरवार , जिला महामंत्री एडवोकेट हेमेंद्र जी पण्डियार ,ओर कई अन्य गणमान्य व्यक्ति समाज के उपस्थित थे